सामान्य ज्ञान-37

[12/09 6:20 pm] Aaryan Chiram:

 चिकित्सा संबंधीआविष्कार संबंधी प्रश्नोत्तर -



आविष्कार आविष्कारक

विटामिन फंक
विटामिन ए, बी मैकुलन
विटामिन सी होलकट
सल्फा ड्रग्स डागमैंक
हृदय प्रत्यारोपण क्रिश्चियन बर्नार्ड
होम्योपैथी हैनीमैन
मलेरिया परजीवी रोनाल्ड रास
गर्भ निरोधक गोली पिनकस
एंटीजन लैंडस्टीनर
इन्सुलिन बेटिंग
क्लोरोफार्म हैरिसन तथा सिंपसन
टेरामाइसिन फिनेल
टी बी बैक्टीरिया रॉबर्ट कोच
बी सी जी यूरिन कालमेट
बैक्टीरिया ल्यूवेनहॉक
रक्त परिवर्तन कार्ल लैंडस्टीनर


विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ -





हाइड्रोपैथी -इस विज्ञान के अंतर्गत पानी से रोगों की चिकित्सा का अध्ययन किया जाता है
होरोलॉजी - इसे समय मापने वाला विज्ञान कहते हैं
पोमोलॉजी - यह विज्ञान फलों के अध्ययन से सम्बंधित विज्ञान है
एपीग्राफी - इसके अंतर्गत शिलालेखों का अध्ययन किया जाता है
फिकोलॉजी - इसके अंतर्गत शैवालों का अध्ययन किया जाता है
सेरीकल्चर - इसके अंतर्गत रेशम के कीड़े का पालन और रेशम उत्पादन का अध्ययन किया जाता है
एस्ट्रोनॉमी - यह खगोलीय पिंडों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है
एनाटोमी - इस विज्ञान के अंतर्गत शरीर की आंतरिक संरचना का अध्ययन किया जाता है
हॉर्टीकल्चर -इस विज्ञान के अंतर्गत फल फूल सब्जी तथा बागों का अध्ययन किया जाता है
[12/09 6:20 pm] Aaryan Chiram:

 *भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा, 2017 (टेस्ट शृंखला)*



*प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-श्रीलंका टेस्ट शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?*
(a) रविचंद्रन अश्विन
(b) विराट कोहली
(c) शिखर धवन
(d) रवीन्द्र जडेजा
उत्तर-(c)

*संबंधित तथ्य*

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा। (20 जुलाई-6 सितंबर, 2017)

दौरे पर 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय मैचों की शृंखला तथा 1 ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा।

भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए जीती।

भारत ने अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार विदेशी धरती पर 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए जीती है।

‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ शिखर धवन (भारत), शृंखला में सर्वाधिक 358 रन।‘शृंखला में सर्वाधिक विकेट’-17 रविचंद्रन अश्विन (भारत)भारत ने शृंखला का पहला टेस्ट मैच 304 रनों से जीता।

रनों के लिहाज से यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है।

दूसरे टेस्ट मैच में रवीन्द्र जडेजा टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट (32वें टेस्ट में) लेने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के गेंदबाज (कुल छठवें) बने।

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ने यह उपलब्धि 34 टेस्ट मैचों में प्राप्त की थी।

शृंखला के दौरान अश्विन टेस्ट मैंचों में सबसे तेज 2000 रन तथा 275 विकेट प्राप्त (52 टेस्ट मैच) करने वाले खिलाड़ी बने।

न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ने यह उपलब्धि 58 टेस्ट मैचों में प्राप्त की थी।

शृंखला के तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली सेंचुरी टेस्ट सेंचुरी (108 रन) बनाई।

विराट कोहली 8 टेस्ट सीरीज जीतने वाले प्रथम भारतीय कप्तान बन गए हैं।

विदेशों में विराट ने अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है।

इनमें से 19 जीते, 3 हारे और 7 ड्रॉ रहे।श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल थे।
[12/09 6:20 pm] Aaryan Chiram:

 राष्ट्रपति चुनाव 2017 (14वां राष्ट्रपति)
-------------------
चुनाव-17 जुलाई
मतगणना-20 जुलाई
शपथ-25 जुलाई
1).#रामनाथ_कोविंद-NDA(कुल-65.65% वोट मूल्य)
•UP के परौंख गांव के निवासी
•भूतपूर्व राज्यपाल -बिहार
•दूसरे दलित राष्ट्रपति(पहला- के आर नारायणन)
2).#मीरा_कुमार-UPA(कुल-34.35% वोट मूल्य)
•बिहार के निवासी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जगजीवनराम की पुत्री
•भूतपूर्व लोकसभा अध्यक्ष
•चार बार लोकसभा सदस्य रही है।
Note:____#arpa
1.के आर नारायणन 10वे राष्ट्रपति और पहले दलित थे।
2. 776 सांसद और 4120 विधायक, सांसद के मत मूल्य-708 था।
3. छ.ग. के एक विधायक के वोट का मूल्य 129 था।
4. सांसदो के लिए हरे रंग का बैलेट पेपर , विधायकों के लिए गुलाबी रंग।
---------------------
[12/09 6:20 pm] Aaryan Chiram
: करेंट अफेयर्स 28 अगस्त 2017 - सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 1.किन्होंने एचएएल के द्वारा डिजाइन किये गए लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट का उद्घाटन किया है - अरुण जेटली ने

2.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को राहत एवं बचाव कार्य के लिए कितने करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है - 500 करोड़ रुपये

3.नीति आयोग ने सरकार के लिए किस वर्ष तक 100000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है - 2019 -20

4.दो दिवसीय हिन्द महासागर सम्मेलन किस शहर में आयोजित होगा - कोलम्बो

5.अमेरिका के मुख्य भूभाग में पिछले 12 साल में अब तक सबसे ताकतवर तूफ़ान 26 अगस्त 2017 को टेक्सास तट से टकरा गया इस तूफ़ान का नाम क्या है - हार्वे

6.किस स्थान पर स्पोर्ट्स केंद्रित आवास परियोजना के विकास के लिए रियल्टी फर्म सुपरटेक को मंजूरी मिली है इसके तहत 1130 करोड़ रुपए का निवेश होगा - ग्रेटर नोएडा में

7.स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत किस वर्ष में की गयी थी - 2014 में

8.मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी की एफडीआई कितने प्रतिशत बढ़कर 10.4 अरब डॉलर हो गया है - 37%

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विशिष्ट पोस्ट

Post Top Ad

loading...